गायन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने बिखेरे जलवे





लखीमपुर-खीरी। जिले के गोला गोकर्णनाथ मे चल रहे ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर सीनियर वर्ग की गायन प्रतियोगिता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें 52 प्रतिभागियांें ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेंट जाॅंस सीनियर सेकेण्ड्री के फादर प्रकाश सोरेन व विशिष्ट अतिथि डा0 एसपी वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता में मानषी मिश्रा प्रथम, श्रृष्टि शुक्ला द्वितीय व नौशाद हसन कोे तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रकाश सोरेन ने मेला के सांस्कृतिक मंच पर होने वाले कार्यक्रमों व नगरवासियों के आपसी प्रेम, सौहार्द की प्रशंसा की।

नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका का सांस्कृतिक मंच प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है और कल सम्पन्न हुई जूनियर वर्ग की गायन प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने जो टेलेण्ट दिखाया है वह काबिले तारीफ है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल के कण्ठ से गाया गए नगमे के साथ किया गया।

इसके बाद प्रतिभागी सुमित मिश्रा ने जिन्दगी प्यार का गीत है, प्रिया बाजपेई ने आवारा हुआ ये दिल, मो0 सलमान ने मोहब्बत के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा माना, लक्ष्मी चक्रवर्ती ने हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम, अमित गुप्ता ने मुस्कराने की वजह तुम हो, शहनवाज अली ने ओ मेरी महबूबा, अरविन्द कुमार ने ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना, सनी बाजपेई ने जो तुम्हे पसन्द हो वही बात कहेगें, कविता अवस्थी ने मीरा व राधा दोनों में फर्क क्या मैं बतलाऊं, एक प्रेम दीवानी दूजी दर्श दीवानी गीत गाकर अपनी प्रतिभाओं के जलवे मंच पर बिखेरे।

निर्णायक मण्डल में राजेन्द्र तिवारी कंटक, सुनील यादव व दीनानाथ झा ने अपने निर्णय प्रतिभागियों को सुनाए। इस मौके पर सभासद् द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, आशा देवी, सभासद पति रफी उस्मानी, जमाल अहमद राईन, सभासद आनन्द किशोर गिरि उर्फ भोली गिरि, प्रेमा पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, मयंक दीक्षित, व आशिक अली सहित तमाम मेलार्थी मौजूद रहे।  



Post a Comment

Previous Post Next Post