अंतर्जनपदीय दो आटोलिफ्टर चढ़े पुलिस के हत्थे





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना ईसानगर इलाके मे पुलिस टीम ने एक आटोलिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को चोरी की सात बाइकों समेत गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

गुरुवार को पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी धौरहरा मनोज यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष ईसानगर आर0पी0 यादव ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दो आटोलिफ्टरों को सिसैया चैराहे के पास गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की 07 मोटरसाइकिलें व 02 अवैध तमंचे 315 बोर तथा 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 मोबाइल बरामद किया।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों हमीद पुत्र रऊफ अली निवासी ग्राम उमरिया बंजरिया थाना कोतवाली सदर व गुड्डू पुत्र रामसरन निवासी ग्राम सकौली थाना लहरपुर जनपद सीतापुर ने पुलिस को बताया कि ये लोग जनपद खीरी, सीतापुर व बहराइच से दो पहिया वाहनों को चुराकर रूपैड़िहा के रास्ते से नेपाल में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी हमीद इससे पूर्व भी अपने गांव के ही सुत्तन पासी की नृशंस हत्या के आरोप में जेल जा चुका है तथा यह अवैध असलहा रखने का शौकीन है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

यह बाइकें हुयीं बरामद...
गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों के पास से पुलिस ने चोरी की सात बाइकें बरामद की है जिनमे 03 हीरो हाण्डा स्पलेण्डर प्लस संख्या क्रमशः यूपी 31 पी 2723, यूपी 31 पी 0632 व यूपी 31 एक्स 5136 तथा एक बाइक हीरो हाण्डा स्पलेण्डर प्लस बगैर नम्बर की बरामद हुयी।

इसके अतिरिक्त इनके पास से एक बजाज प्लेटिना संख्या यूपी 31 एल 3810 तथा एक टीवीएस अपाचे व एक बजाज डिस्कवर बाइक बगैर नम्बर की बरामद हुयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post