लखीमपुर-खीरी। थाना खीरी इलाके मे सात वर्षीय बालिका से रेप के बाद हत्या
के मामले मे आक्रोशित लोगो ने मंगलवार को आरोपी महबूब के घर आगजनी तथा तोड़फोड़ की।
ज्ञात हो कि खीरी कस्बे मे सोमवार सुबह लापता हुयी सात वर्षीय बच्ची का शव
कस्बे के ही महबूब के घर मे पानी के टैंक से बरामद हुआ था।
इस पर मृतका के परिजनो ने महबूब पर बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को
तहरीर दी थी जिस पर पुलिस द्वारा हीला हवाली किये जाने से आक्रोशित लोगों ने
मंगलवार को आरोपी के घर पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ व आगजनी की।
मासूम बच्ची संग रेप के बाद हत्या की घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन पर कार्य मे लापरवाही बरते जाने का
आरोप लगाते हुए खीरी पुलिस को कटघरे मे खड़ा किया है।
Post a Comment