बिना दाने की फसल से आहत किसान ने लगाई आग





लखीमपुर-खीरी। छः महीने की मेहनत के बाद बिना दाने की फसल देख एक किसान ने अपने एक एकड़ गेहंू के खेत में आग लगा दी। इसकी जानकारी मिलने पर लेखपाल ने खेत जाकर मौके का मुआयना किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निघासन के ग्राम पढ़ुआ निवासी किसान नंद किशोर जोशी ने एक एकड़ जमीन में गेहंू की फसल लगाई थी। वह खाद पानी आदि भी समय समय पर देता रहा। बताते हैं कि देखने से फसल काफी अच्छी लग रही थी।

मड़ाई के लिए थ्रेशिंग मशीन के साथ खेत पर जब नंदकिशोर पहुंचा तो देखा कि पूरे खेत की फसल में दाने ही नही थे। यह देखकर नंदकिशोर के होश उड़ गए। मेहनत बेकार जाने और फसल की बरबादी से आहत नंदकिशोर ने अपने एक एकड़ खेत में आग लगा दी जिससे खेत में लगी बिना दाने वाली गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

आगामी नौ मई को नंद किशोर की बेटी गायत्री की शादी होनी है। बेटी की शादी का खर्चा और फसल की बरबादी होने से नंदकिशोर बहुत ही परेशान है। शादी निपटाने के लिए अब वह दर दर भटकने को मजबूर है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post