लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना भीरा की पुलिस चैकी बिजुआ के अन्तर्गत गाँव रैनागंज मे आज दोपहर
अचानक लगी आग से सात घर जलकर राख हो गये।
ग्रामीणो
ने आग पर बामुश्किल काबू पाया लेकिन तब तक लाखो रूपयो का नुकसान हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव रैनागंज निवासी छोटेलाल के घर से दोपहर करीब 12
बजे अचानक आग लग गयी।
देखते ही
देखते आग ने कई घरो को अपनी चपेट मे ले लिया और ग्रामीणो द्वारा जब तक आग पर काबू
किया गया तब तक छोटेलाल, काशीराम, नन्हे, राकेश, शिवचन्द्र, दुजई, सहित सात लोगों
के घर जलकर राख हो गये।
बताते हे
कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त परिवार के सभी लोग खेत पर थे। जब तक वह भाग कर घर पर
आये तब तक सब कुछ जल चुका था। फसल काट कर तैयार रखी मसूर, बर्तन, कपडे अनाज चारपाई
व नकदी आदि जल कर नष्ट हो गया।
Post a Comment