लखीमपुर-खीरी। जिले की धौरहरा तहसील क्षेत्र के कलुआपुर गांव मे घूरे से
उठी एक चिगंारी ने गंाव के सैकड़ो घरो को जला कर राख कर दिया। इस अग्निकाण्ड मे
घरेलू सामान के साथ एक ग्रामीण भी झुलस गया तथा एक गाय और आठ बकरियों की जिदंा
जलकर मौत हो गई। जब तक फायर बिगे्रड की टीम मौके पर पहुची तब तक आग लगभग पूरे गंाव
को अपने आगोश मे ले चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंाव कलुआपुर के मजरा मैला मे केशव के घर के
सामने पड़े घूरे मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुलगती बीड़ी डाल दी थी जिसके थोड़ी देर
बाद घूरे मे आग लग गयी और तेज हवा के चलते आग की लपटो ने सबसे पहले केशव के घर को
अपनी चपेट मे लिया। बताते हैं कि दोपहर करीब 11 बजे हुई इस घटना के दौरान गंाव के
अधिकांश पुरूष अपने खेतो मे थे।
जब तक आग की खबर पाकर ग्रामीण गंाव की तरफ भागते तब तक आग ने सैकड़ों घरो
को अपनी चपेट मे ले लिया था। प्राकृतिक स्रोतो और पम्मिग सेट की मदद से ग्रामीणो
ने आग बुझााने की भरसक कोशिश की लेकिन हवा उनके प्रयासो पर पानी फेरती रही। इस
भीषण अग्निकाण्ड मे सगीर, अली अहमद और वारिस की आठ बकरी व एक गाय की जिन्दा जलकर
मौत हो गयी तथा जहूर का एक बैल बुरी तरह झुलस गया।
इस दौरान घर से सामान निकालने के प्रयास मे 65 वर्षीय हामिद भी बुरी तरह
झुलस गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। आग से हबीब, अब्दुल सलाम,
बदलू, शमसेर, शबनम, रोजअली, मुरारीलाल, श्यामू, भुक्खा, मो0 उमर, वारिस, और
उस्माइल के घरो मे रखी लगभग दो लाख की नकदी जलकर राख हो गयी। इसके अलावा सन्तोष व
बाबूराम की दो ट्राली जलकर बरबाद हो गयी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे तहसीलदार अशोक कुमार यादव व एसआई
राजेश्वर ़ित्रपाठी ने बचाव कार्यो को गति दी। तहसीलदार ने बताया कि चार लेखपालो
की टीम को सर्वे हेतू लगा दिया गया है। अग्निकाण्ड मे हुयी क्षति का आकंलन करके
राहत राशि का वितरण किया जायेगा।
नहीं रिसीव हुआ फायर ब्रिगेड का फोन ...
गंाव मे आग लगने पर ग्रामीणो ने तुरन्त धौरहरा फायर बिगे्रड को सूचना देने
लिए दर्जनो फोन किये लेकिन एक भी काॅल रिसीव नही हुयी। इस बीच किसी ने जब कोतवाली
पुलिस को फोन किया तब जाकर करीब दो घन्टे बाद अग्नि शमन विभाग की टीम गंाव पहुची
लेकिन तब तक पूरा गंाव जलकर राख हो चुका था।
Post a Comment