गमगीन माहौल मे हुआ छात्रा का अंतिम संस्कार




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे बीते दिवस सड़क दुर्घटना में मारी गई गांव कुर्मिनपुरवा की छात्रा रीमा का बुधवार सुबह पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार करा दिया गया।

उधर ट्रक चालक की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। सपा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने आरोपी को शीघ्र ही पकडऩे और परिवार तथा गांव वालों से शांती बनाए रखने की अपील की है। ज्ञात हो कि कोचिंग से वापस जाते समय बस्तीपुरवा और देवीदीन पुरवा के बीच में एक गन्ने से ओवरलोड ट्रक के नीचे कुचलकर 17 वर्षीय रीमा की मौत हो गई थी।

उसके बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी थी जिससे पूरा ट्रक जल गया था। पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बुधवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। बताते हैं कि मंगलवार देर रात एक बार फिर वही ट्रक अचानक से जलने लगा।

वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दमकलकर्मियों को बुलाकर जल रहे ट्रक को बुझवाया। कुर्मिन पुरवा गन्नाक्रय केंद्र पर खड़ी दो ट्रकों के सीसे भी ग्रामीणों ने तोड़ दिये थे। सपा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल अपने पैतृक गांव पहुंचकर छात्रा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

एसओ आरके यादव ने बताया कि वहां पर मामला पूरी तरह से शांत है, ट्रक चालक आफाक को शीघ्र ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post