लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना सिंगाही क्षेत्र के कालेशरण पर स्थित सांईं
ईंट उद्योग के मुनीम का भट्ठे से करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर
लिया।
बदमाश भट्ठे से दो टार्च और एक बाइक भी उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच
पड़ताल कर रही है। सांई ईंट उद्योग के प्रोपाइटर संजय ने बताया कि शीषगढ़ के दुनका
निवासी मुनीम मेराज कई सालों से उनके भट्ठे पर मुनीम है। रोज की भांति रविवार को
भी काम काज देखने के बाद वह घर चले आए। मुनीम भट्ठे पर बनें आवास पर सो रहा था।
इसी बीच रात करीब 01.10 बजे दो बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन नकाबपोश
बदमाश आए और भट्ठे पर काम कर रहे मेराज को पूंछा। मजदूरों ने आवास पर होने की बात
कहकर वह लोग अपना काम करने लगे। मजदूरों के मुताबिक उनके मिलने वाला समझकर वह लोग
काम करने लगे।
बदमाश बाइक से मेराज के पास पहुंचे और उनको जबरन बाइक पर बैठा लिया। इस
दौरान अपहर्णकर्ता भट्ठे पर खड़ी एक बाइक और दो टार्च भी उठा ले गए। अपहरण की घटना
से एक बार फिर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मामले की जानकारी करने पर एसओ सिंगाही जेपी यादव ने बताया कि मुनीम के
अपहरण की तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद ही कार्रवाही की जाएगी। यह सच है कि
वह रात से लापता है।
Post a Comment