लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना भीरा की बिजुआ पुलिस चैकी क्षेत्र मे टाॅफी
चोरी के आरोप मे दुकानदार ने एक बालक की निर्ममता से इस कदर पिटाई की जिससे उसने
इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को लखीमपुर-पलिया राजमार्ग पर रखकर जाम लगा
दिया। सूचना पाकर एसडीएम पलिया व अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह समेत भारी पुलिस
बल मौके पर पहुचा तब करीब तीन घण्टे बाद आला अधिकारियों ने जाम खुलवाकर शव को
पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजुआ निवासी ओम प्रकाश का 14 वर्षीय पुत्र
आकाश अपने ताउ के साथ रहकर कस्बे के ही जानकी देवी कालेज में कक्षा सात मे पढ़ता
था, कस्बें में ही स्वामीदयाल की परचून की दुकान हैं। आरोप है कि शुक्रवार को वह
स्वामीदयाल की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था जहां पर कुछ टाफिया गिरी पड़ी हुई थी
जिन्हे आकाश ने उठा लिया तो स्वामीदयाल ने उस पर टाफिया चोरी करने का आरोप लगाते
हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी।
उसके बाद दुकानदार उसे पकड़कर बिजुआ चैकी ले गया जहा पर मौजूद सिपाही ने
बच्चे को देखकर उसे डांटते हुए जुर्माने के तौर पर उन्हे उसका मुआवजा भी दिला
दिया। बताते है कि घर पहुचते ही डरे सहमे आकाश की तबियत अचानक बिगड़ गई उसे तेज
बुखार के साथ उल्टिया होने लगी।
इस पर परिजन उसे पास के ही एक प्राइवेट डाक्टर के पास ले गए लेकिन एक दिन
बीतने के बाद भी जब आकाश की तबियत मे कोई सुधार नही हुआ तो परिजनो ने उसे शनिवार
देर रात मे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां इलाज के
दौरान रविवार की सुबह आकाश ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा
कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
Post a Comment