प्रेम प्रसंग के चलते देवर भाभी ने गंवाई जान





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मितौली क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग के चलते देवर भाभी ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रौतापुर निवासी भारत मौर्य का 4 वर्ष पूर्व पिंकी (25) के साथ विवाह हुआ था। पिंकी व भारत के एक तीन वर्षीय बच्ची भी है। बताते हैं कि इस बीच पिंकी का उसके चचेरे देवर सोनू (20) के साथ प्रेम प्रसंग हो गया।

जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी इनके परिजनो को हुयी तो उन्होने इसका विरोध किया। इस बात से आहत सोनू ने बीती शाम करीब सात बजे विषपान कर लिया, उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते मे ही सोनू ने दम तोड़ दिया।

सोनू की मौत की खबर मिलते ही उसकी प्रेमिका भाभी पिंकी ने भी जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post