डीएम ने तहसीलदार को लगाई फटकार





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता मे तहसील धौरहरा मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमे डीएम ने फरियादियों की शिकायत पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए तहसीलदार को फटकार लगाई।

फरियादी मुमताज ने डीएम को बताया कि कई वर्षों से मेरा पटटा हो चुका है लेकिन तहसील अधिकारियों द्वारा उसको 12 विस्वा जमीन पर अभी भी कब्जा नहीं दिलाया गया जिस पर डीएम ने एसडीएम धौरहरा को तुरन्त कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। फरियादियों ने डीएम को बताया कि वरासत का कार्य लेखपालों एवं तहसीलदार द्वारा नहीं किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि वरासत जैसे कार्यों को तत्काल कराया जाय ताकि अगले तहसील दिवस मे वरासत के सम्बन्ध मे कोई शिकायत न मिलने पाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान धौरहरा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि धौरहरा नाले पर मोढ़ ज्यादा होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देश दिए कि 08 दिन के अन्दर नाले के ऊपर बाढ़ लगाकर (लोहे का जाल) लगाकर उन्हें अवगत करायें। डीएम ने व्यापार मण्डल पदाधिकारियों से कहा कि यदि 8 दिन मे यह कार्य न हो तो वह पुनः उन्हे अवगत करायें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की चेतावनी देते हुए कहा कि जो प्रार्थना पत्र तहसील दिवस मे प्राप्त होते हैं उनका निस्तारण समय से किया जाय। यदि इस कार्य मे किसी अधिकारी की हीला हवाली मिली तो उसकेे खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। तहसील दिवस मे कुल 85 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

तहसील दिवस मे राजस्व की 21, पुलिस की 31, विकास की 12, समाज कल्याण की 08, शिक्षा की 03 तथा अन्य 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन, मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post