खाईं मे गिरने से नैनो मे लगी आग, एक की मौत





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पसगवां इलाके मे खाईं मे गिरी कार मे आग लगने से एक की मौत हो गई तथा छः लोग झुलस गये जिन्हे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद सीतापुर के आलमनगर निवासी 50 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता अपने परिवार के छः सदस्यों को लेकर अपनी नैनो कार से एक मुण्डन समारोह मे शामिल होने के लिए मोहम्मदी जा रहे थे।

इसी बीच ग्राम कुतबापुर के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाईं मे जा गिरी और उसमे आग लग गई जिससे शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा कार सवार उनके छः अन्य परिजन बुरी तरह झुलस गये।

आस पास के ग्रामीणों ने आनन फानन मे आग बुझाई। घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सीतापुर भिजवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post