पटाखे की चिंगारी ने स्वाहा किये एक दर्जन घर





लखीमपुर-खीरी। जिले की निघासन तहसील क्षेत्र के गांव खरवहिया में शुक्रवार सुबह पटाखे की चिंगारी से लगी आग में एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। साथ ही पंद्रह हजार की नकदी सहित करीब दो लाख की घरेलू संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई।

ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार सुबह कुछ बच्चों ने पटाखे दगाए जिसकी चिंगारी से बंशी लाल का घर धूधू कर जलने लगा। ग्रामीण कुछ समझ पाते कि तब तक बेकाबू हुई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते गांव के दर्जन भर घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही पूर्व प्रधान सरस्वती के यहां बृहस्पितिवार शाम शादी समारोह का कार्यक्रम था जिसमें पटाखे दगाए गए थे जहां से कुछ अधजले पटाखे बच्चे उठा लाए जिनको उन्होने आज सुुबह दगाना शुरू कर दिया। इस अग्निकांड में घर मे नकदी उठाने गई सोहरावती पत्नी रमेश झुलस गई। अग्निकांड मे गया प्रसाद तथा छत्रपाल के चार चार हजार व श्रीराम व रमेश के तीन तीन हजार रूपये नकद जल गए।

इसके अलावा बंशीलाल, सोबरन, निरंजन, रामेश्वर, छोटेलाल, कंधई, मिश्री सहिज दर्जन भर ग्रामीणों के खरफूस से बने मकान जलकर स्वाहा हो गए जिसमें कुल पंद्रह हजार की नगदी समेत करीब दो लाख की घरेलू संपत्ति व अनाज जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची निघासन फायर बिग्रेड ने बाद मे आग पर काबू पाया।  

Post a Comment

Previous Post Next Post