शिक्षण कार्य मे अनियमितता पर डीएम ने रोका टीचरों का वेतन





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरिया विकास खण्ड बेेहजम का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय विद्यालय मे कार्यरत अध्यापिकायें भोजन ग्रहण कर रहीं थी एवं विद्यालय मे अध्यनरत बच्चे विद्यालय की दीवार पर बैठे थे वहां एक छात्रा विद्यालय मे कार्यरत अनुदेशक के बच्चे को घुमा रही थी। इस पर जब डीएम ने अध्यापिकाओ से पूछा तो वे कोई समुचित उत्तर नहीं दे पायीं।

इस विद्यालय मे रन्नो अवस्थी, इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तारा देवी, सहायक अध्यापिका, शबाना बानो, अनुदेशक, रेवती देवी, अनुदेशक एवं रामप्रकाश वर्मा, अनुचर उपस्थित मिले जिन्होने बताया कि राजकिशोर वर्मा प्रधानाध्यापक अस्वस्थ होने के कारण अवकाश पर है एवं कल्पना सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर है।

निरीक्षण के समय तक विद्यालय मे कार्यरत अध्यापिकाओं द्वारा शिक्षा कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया था। विद्यालय मे शिक्षण की गुणवत्ता अत्यन्त निम्न कोटि की पायी गयी जिससे स्पष्ट है कि अध्यापक अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से नहीं कर रहे है।

 डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस विद्यालय मे कार्यरत समस्त अध्यापकों का दूरस्थ के विकास खण्डों मे स्थानान्तरण करके यहां योग्य अध्यापकों की नियुक्ति यथा शीघ्र करके अनुपालन आख्या एक सप्ताह मे भिजवाये।

डीएम ने इस विद्यालय मे कार्यरत अध्यापिकाओं का इस माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया है तथा उक्त अध्यापिकाओं की दो वार्षिक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोक दी है। साथ ही अनुदेशक शबानाबानों का इस माह का मानदेय भी अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया है। 

सी0एच0सी0 का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र बेहजम का औचक निरीक्षण किया जिसमे गहनता से कुत्ते काटने के इंजेक्शन एवं अन्य वैक्सीन का रखरखाव, स्टोर रूम, ए0आर0ओ0 रूम देखा।

जो वैक्सीन डेली अस्पताल से निर्गत होती हैं, किस ए0एन0.एम0 को कितनी वैक्सीन निर्गत की गयी तथा कितने टीके लगाये गये व कितनी वैक्सीन वापस आयीं उससे सम्बन्धित समस्त प्रपत्रों को चेक किया तथा उपस्थित मेडिसिन इंचार्ज से ए0एन0एम0 से दूरभाष पर वार्ता कर पुष्टि की तथा जिन ए0एन0एम0 द्वारा एक भी टीका नहीं लगाया गया था उनसे स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए।

निरीक्षण मे सामने आया कि माह अप्रैल की डिलेवरी की चेक किसी भी महिला को निर्गत नहीं की गई है जिस पर डीएम ने डाक्टर अनीता वर्मा एवं सुपरवाइजर संतोष को कड़ी फटकार लगायी तथा मौके पर उपजिलाधिकारी मितौली आलम से भी जवाब तलब किया।

इस दौरान मरीजो ने शिकायत की कि खाना बाहर होटल से आता है जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उपजिलाधिकारी मितौली से मामले की जांचकर सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए तथा दीवार पर मीनू लगाने एवं खाना अस्पताल मे ही बनवाने के निर्देश दिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post