किसानों को मिला फसल के नुकसान का मुआवजा





लखीमपुर-खीरी। जिले के निघासन ब्लाक के अंतर्गत बेलापरसुआ में 324 किसानों की ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा 35 लाख रुपये बांटा गया है।

तहसीलदार ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये की शासन से मंजूरी नहीं मिल सकी है। इससे पहले दो माह पूर्व भी ग्राम पंचायत और उनके मजरों के किसानों को 94500 रुपये का भुगतान बांटा जा चुका है। ज्ञात हो कि समूचे तहसील में बरसात और ओलों के चलते किसानों की फसल का काफी नुकसान हुआ था।

लेखपाल ने सर्वे रिपोर्ट में बेलापरसुआ का सबसे अधिक सर्वे दिखाकर करीब 36 लाख रुपये का सर्वे दिखाया था। तहसीलदार सुनील कुमार झा और सपा नेता सर्वेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राकेश बाथम, असगर अली, ज्वाला प्रसाद गुप्ताविकास पटेल आदि ने इसी गांव के किसान कुश कुमार, जालू राम, जंगबहादुर, शिवप्रसाद, चुन्नू राम समेत करीब 324 किसानों को चेकों का वितरण किया।

इस मौके पर तहसीलदार ने बताया कि चेक वितरण में पारर्दशिता बरती गई है। इसी गांव में करीब तीन लाख रुपया कम आया है। अन्य ग्राम पंचायतों में राहत का पैसा मिलने पर शीघ्र ही वितरण कराया जाएगा।  


Post a Comment

Previous Post Next Post