लखीमपुर-खीरी।
जनपद के निघासन ढखेरवा मार्ग पर महारानी पब्लिक स्कूल के पास मई गिरने से करीब एक
दर्जन से अधिक बाइक सवार उसमें फिसलकर गिर गए।
बाइक
सवारों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सड़क पर पड़ी मई को
प्रेशर धोकर साफ किया।
प्राप्त
जानकारी के मुताबिक बेलरायां चीनी मिल से मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे
ट्रालियों में मई भरकर जा रही थी इसी बीच महारानी पब्लिक स्कूल के पास ट्राली से
मई गिरती हुई गई।
सड़क पर
गिरी हुई मई में रकेहटी, बोझिया और परागी पुरवा के कई ग्रामीण उसमें गिरकर चोटिल
हो गए।
Post a Comment