थारु महोत्सव मे पहुचे मंत्री, महिलाओं ने किया नृत्य



लखीमपुर-खीरी। भारत नेपाल सीमा पर स्थित जनपद खीरी के चन्दनचैकी मे एकीकृत जनजाति विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण मे थारू जनजाति के व्यक्तियों को अधिकाधिक लाभ प्रदान किये जाने एवं उनके मध्य जागरूकता बढ़ाये जाने के उदद्ेश्य से थारु महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश शासन के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरविन्द सिंह गोप बतौर मुख्य अतिथि तथा राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों का बखान किया। महोत्सव मे थारू जनजाति के लोगों को लाभान्वित करने के परिपेक्ष्य मे कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी किंजल सिंह द्वारा बेटियां व रोशनी कार्यक्रम का शुभारम्भ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ किया गया।

महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती 10 महिलाओं को तथा बाल विकास विभाग द्वारा कुपाषित 10 बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (प्रेरणा) के तहत स्वंय सहायता समूह की 10 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया तथा 8 से 14 वर्ष तक के 10 बच्चों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।

साथ ही थारु जनजाति की बालिकाओं को साईकिल, समाजवादी पेंशन वितरण एवं ड्रेस वितरण तथा एन0आर0एल0एम0 योजनान्तर्गत स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फण्ड का वितरण एवं पोषण, कुपोषण किट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाये गये तथा मनोरंजन के लिए एक शानदार देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की गई तथा थारू जनजाति की महिलाओं द्वारा थारू नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

महोत्सव के दौरान पूर्व राज्य मंत्री यशपाल चैधरी, सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा, श्रीनगर विधायक रासरन, सपा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व एमएलसी धीरेन्द्र बहादुर एवं सीडीओ नितीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डा0 दिनेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, उप कृषि निदेशक, परियोजना अधिकारी नेडा व सहायक निदेशक रेशम समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post