लालपुर स्टेडियम मे हुयी वालीबाल प्रतियोगिता





लखीमपुर-खीरी। आज जिला खेल कार्यालय लालपुर बैरियर में एक दिवसीय जिला वाॅलीबाल प्रतियोगता का शुभारम्भ सहायक निदेशक रेशम रनबीर सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस प्रतियोगता में जनपद की 6 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगता का पहला उद्घाटन मैच पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर तथा आदर्श विद्या मन्दिर फूलबेहड़ के मध्य खेला गया जिसमें सिकन्दरपुर की टीम विजयी रही। दूसरा मैच पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरिया तारनपुर व क्रेनग्रोवर्ज कालेज जे0बी0गंज पसगवां के मध्य हुआ जिसमें जे0बी0गंज ने 12-7 से विजय हासिल की।

तीसरा मैच पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर व लालपुर स्टेडियम के मध्य सेमिफाईनल मैच खेला गया जिसमें सिकन्दरपुर की टीम ने विजयश्री प्राप्त की। इसके बाद दूसरा सेमीफाईनल मैच जे0बी0गंज पसगवां व ब्रहम्मानन्द बाजपेयी शिक्षा निकेतन फरधान के मध्य खेला गया जिसमें जे0बी0गंज ने विजय हासिल की।

प्रतियोगता का फाईनल मैच ग्रोवर्ज इण्टर कालेज पसिगवां व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर के मध्य खेला गया जिसमें सिकन्दरपुर ने लगातार तीनो सेट 25-16, 25-22 व तीसरा सेट 25-20 जीत कर सिकन्दरपुर की टीम विजयी घोषित हुई। इस प्रत्योगता में मो0 इरफान मलिक, बालकेश सिंह, सतीष कुमार मिश्रा तथा सुधीर कुमार वोहरा निर्णायक की भूमिका अदा की।

प्रत्योगता के अन्त में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चैहान ने विजेता तथा उप विजेता टीमों को पुरस्कृत कर सभी खिलाड़ियों, दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनपद के वरिष्ठ खिलाड़ीगण, नागरिक जन तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post