आग मे स्वाहा हुए एक दर्जन घर, तीन मवेशी जिन्दा जले





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के दो गांवों में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। साथ ही आग से लाखों का नुकसान हो गया।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया लेकिन आग बुझाते समय एक व्यक्ति झुलस गया और में तीन मवेशी आग मे जिंदा जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बम्हनपुर मजरा कंधईलाल पुरवा में शनिवार दोपहर अचानक पूरब छोर पर रहने वाले नूरजहां के घर के छप्पर में आग लग गई।

उसका घर और चार हजार रुपए नकद समेत एक जोड़ी पायल, बर्तन, कपड़े और राशन आदि सारा सामान जल गया। इसके बाद आग ने पड़ोसी रफीक, शौकत, इदरीश, मोहइयतदीन, अब्दुल मजीद और समीर के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे इन लोगों के घरों में रखा बर्तन, बिस्तर, कपड़े, राशन और अन्य सामान स्वाहा हो गया।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर किसी तरह काबू पाया। आग की सूचना पर निघासन से दमकल गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। इस अग्निकाण्ड मे करीब एक लाख का नुकसान होने होने का आंकलन किया जा रहा है। लेखपाल कैलाश यादव ने मौके पर नुकसान का आंकलन किया।

उधर क्षेत्र के ही धरमापुर में नंद किशोर के घर से लगी आग से लक्ष्मीनरायन, इंद्रप्रकाश, चुन्ना, गोमती आदि के घर जल गए। आग से चुन्ना के पांच हजार, नंद किशोर के 15 हजार रुपये समेत लाखों का घरेलू सामन जलकर राख हो गया। इस आग को बुझाते समय चुन्ना झलुस गया तथा उसके तीन मवेशियों की आग मे जलकर मौत हो गई।यहां पर भी राजस्व विभाग ने मौका मुआयना किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post