लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर
चलाये जा रहे सरकार की उपलब्धियों और प्रचार-प्रसार अभियान के तहत आज जिले के
ब्लाक बिजुआ में हुये सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय
महासचिव रविप्रकाश वर्मा ने कार्यकर्ताओ और क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुये
कहा कि सपा सरकार लगातार किसानो की बेहतरी के लिये संकल्पित है।
उत्तर प्रदेश के किसानों को नहरों तथा नलकूपों से मिलने वाले सिंचाई के
पानी को आबपाशी शुल्क से मुक्त कर दिया गया है, इससे उत्तर प्रदेश के लगभग 55 लाख
किसानों को प्रतिवर्ष लगभग 500 करोड़ रूपये के आबपाशी शुल्क से छूट मिलेगी, जिससे
हमारे किसान भाईयों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, तथा उपज में बढ़ोत्तरी की तरफ
अग्रसर होगा।
सपा जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि मोदी सरकार की जनधन योजना एक
बकवास योजना है 10 करोड नये खातो को खोलने का दावा करने वाली इस योजना में आम आदमी
को क्या मिला सिवाय एक पासबुक के या वो भी नही जबकि सपा पूरे प्रदेश के आधारभूत
विकास में विश्वास रखती है और उसने मात्र 3 साल में चुनाव में किये सारे वादो को
निभाकर दिखाया है।
सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनन्जय उपाध्याय ने सम्मेलन मे बोलते हुए
कहा कि अखिलेश यादव ऊर्जावान मुख्यमंत्री है और वो लगातार प्रदेश के सभी वर्गो के
विकास के लिये कृत संकल्पित है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए गोला विधायक विनय
तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जब यूरिया की मांग ज्यादा थी तब पूर्ति कम कर
दी और अब मांग कम है तब पूर्ति का कोटा बढा दिया है, भाजपा की केन्द्र सरकार
किसानो के विकास से सरोकार नही रखती है।
सम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक यादव, रामपाल यादव, अरूण मौर्या,
पुनीत पाल मोन्टी, ब्लाक प्रमुख प्रीतेन्द्र सिंह कक्कू, विजय पाठक, अशोक वर्मा,
अजय सिंह, दिलशाद कादरी, सुरेन्द्र सिंह, नितिन तिवारी, चरणजीत सिंह सोढी, भगवत
शरण मिश्रा व अन्नू वर्मा समेत सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment