लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे अवैध रुप से संचालित हो रहे एक
नर्सिंग होम मे देर रात छापामार कार्यवाही के दौरान नर्सिंग होम संचालिका सहित
गर्भपात कराने पहुची लड़की को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथो धर
दबोचा।
मिली जानकारी के मुताबिक एसपी अरविन्द सेन को किसी ने उनके फोन पर सूचना
दी कि लालपुर बैरियर के निकट अवैध तरीके से एक बेनामी नर्सिंग होम का संचालन हो
रहा है और जिसमें गर्भपात भी करवाये जा रहे है।
इस पर एसपी के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष कमर सुल्ताना, सीएमओ बी0एस0
चैहान व जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा0 मीरा वर्मा ने मौके पर पहुचकर नर्सिंग
होम पर छापा मारा तो नर्सिंग होम संचालिका लक्ष्मी पत्नी बलराम निवासी काशीराम
कालोनी को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथ एक लड़की का सात माह का
गर्भपात करते हुए पकड़ा।
छापामारी के दौरान नर्सिंग होम के अन्दर से काफी मात्रा में गर्भपात की
दवायें तथा खून से सनी पट्टी व रुई भी बरामद हुई। गिरफ्तारशुदा लक्ष्मी के मुताबिक
वह पिछले डेढ़ वर्षो से अपना नर्सिंग होम चला रही है और गर्भपात कर रही है जबकि
शिक्षा के क्षेत्र मे वह स्वयं दसवीं फेल है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे
एसडीएम सदर राकेश पटेल ने नर्सिंग होम को सीज करवा दिया है।
Post a Comment