ठग ने एटीएम नम्बर लेकर पार किये साढ़े सत्रह हजार





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र मे बिजली विभाग के ट्रांस्मीशन मैनेजर को एक्सेज बैंक का कर्मी बताकर एटीएम कार्ड का नंबर लेकर एक ठग ने उनके खाते से 17500 रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसओ आरके यादव से की है।

बताते चलें कि क्षेत्र में इन दिनों ईनाम आदि का झंासा देकर भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने का काम चल ही रहा था कि अब बैंककर्मी बताकर सरकारी कर्मचारी को ठगी का शिकार बनाने का यह पहला मामला प्रकाश में आया है। हुआ यूं कि 220 केवी विद्युत सब स्टेशन के लिए खंभारखेड़ा फैक्ट्री से निघासन तक लाइन बिछाने का काम ट्रांस्मीशन मैनेजर एके भट्नागर की देखरेख में चल रहा है।

बीती शाम करीब चार बजे उनके नंबर पर एक फोन आया और वह एक्सेज बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहता है कि आपके एटीएम की समयावधि समाप्त होने वाली है। आप एटीएम को रिनीवल कराने के लिए उसका नंबर दे दीजीए नहीं तो आपका एटीएम बंद हो जाएगा। इस पर एके भट्नागर ने अपना एटीएम नंबर उसे बैंक कर्मी समझकर दे दिया।

शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उनके खाते में जमा 17500 रुपये निकाले गए थे। इस बात की जानकारी होने पर जब पीड़ित ने उस नंबर पर काल की तो उसका नंबर ही नहीं लगा। इस सम्बन्ध मे एसओ आरके यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, किसी को भी अपना एटीएम नंबर नहीं देना

Post a Comment

Previous Post Next Post