ग्रामीणों ने देखा बाघ पर वन विभाग ने किया इंकार





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के गांव सलीमाबाद में घरेलू सामान लेकर घर जा रहे एक व्यक्ति को बाघ ने दौड़ा लिया।

बाघ को देखकर शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर आ गए जिससे बाघ गन्ने के खेत में होता हुआ चला गया। बाघ होने की सूचना ग्रामीणों ने वनविभाग को दी है लेकिन वन विभाग ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव सलीमाबाद निवासी अख्तर उर्फ मुन्ना खां बुधवार की रात करीब आठ बजे सलीमाबाद चैराहे से सामान लेकर पैदल घर जा रहा था। इसी बीच जसवंत सिंह के खेत के पास पहुंचते ही रास्ते में बाघ दिखाई पड़ा। उसे देखकर मुन्ना ने टार्च लगाकर देखा तो वह उसकी तरफ बढऩे लगा।

अपनी तरफ बाघ को आता हुआ देखकर वह हिम्मत करके टार्च उसकी आंखों पर लगाता हुआ पीछे की ओर भागा और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर पड़ोसी असलम, हसनू, आमिर, असगर समेत तमाम लोग दौड़ आए तथा ग्रामीणों ने आग जलाते हुए शोर मचाया जिसके बाद बाघ जसवंत सिंह के गन्ने के खेत में चला गया।

इस बाबत जानकारी करने पर बेलरायां रेंज के रेंजर एमके शुक्ला ने क्षेत्र मे बाघ होने की सूचना से इंकार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post