लखीमपुर-खीरी। प्रदेश सरकार के अधिवक्ता विरोधी रवैये के विरोध मे आज
उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ताओ ने विरोध दिवस मनाते हुए समस्याओ के निराकरण हेतु
समस्त जनपद एवं तहसील मुख्यालयो पर विरोध प्रदर्शन करके सम्बन्धित जिलाधिकरी एवं
उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
यू0पी0 बार कौसिल के पूर्व चेयरमैन तथा अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश के
अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल एडवोकेट ने कहा कि अविलम्ब समस्याओ का निराकरण न होने पर
आगामी 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद एवं तहसील मुख्यालयों पर प्रदेश
सरकार का पुतला जलाया जायेगा तथा 23 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेगा।
उन्होने कहा कि शासकीय रवैये के कारण विगत 1 जनवरी 2014 के बाद से दिवंगत
अधिवक्ताओं के परिजनो को समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के अनुरूप 5 लाख रूपये
मिलने के बजाए पहले से मिल रहा 50 हजार रूपये भी मिलना बन्द हो गया है। शासन मे
बैठे अधिकारी एक ओर रैकेट बनाकर यादव सिंह जैसे भ्रष्ट कर्मियो के माध्यम से
प्रदेश की जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई लूट रहे है और अधिवक्ता कल्याण व जन
कल्याण की छोटे बजट वाली योजनाओ को लागू करने तथा कथित नियम कायदो का हवाला देकर
अड़न्गेबाजी कर अपने आपको पाक साफ प्रदर्शित करने का ढ़ोग रच रहे है।
बार कौंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के आवाह्रन पर बरेली ,बदायूॅ, रामपुर,
मुरादाबाद, लखीमपुर, पीलीभीत, हरदोई, शाहजहाॅपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, फतेहपुर,
सन्तकबीरनगर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, गाजियाबाद, सहारनपुर,
गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, गाजीपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, आजमगढ., बनारस, बलिया,
जौनपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा, नोएडा, कानपुर, बिजनौर, सहित प्रदेश के सभी जिला
मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के
माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
Post a Comment