किशोरी हत्याकाण्ड को दबाने मे लगी पुलिस : कुशवाहा





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके के एक गांव में किशोरी हत्या कांड का मामला विधान सभा में गूंजेगा।

बसपा एमलसी आरएस कुशवाहा ने कहा कि इस मामले में परिवार वालों पर पुलिस दबाव बनाकर मामले को दबाने में लगी है। किशोरी के मौत कई अनसुलझे सवाल छोंड़ गई है। इस मामले में बसपा एमलसी आरएस कुशवाहा ने गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हे हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

शनिवार दोपहर बसपा एमलसी आरएस कुशवाहा गांव पहुंचे वहां पर उन्होंने किशोरी के पिता से सारी घटना की जानकारी ली। कुशवाहा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने आरोपियों को बचाने के लिए आनन फानन में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने पूरी तरह से नाटक रचा है।

उन्होने कहा कि चल रहे विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उधर किशोरी के पिता और पूरे गांव के लोगों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं की गई है। मामले की जांच निष्पक्ष कराई जाए अन्यथा भूख हड़ताल की जायेगी। कुशवाहा ने भी मामले की मजेस्ट्रेटी जांच कराने की भी मांग की।

कई अनसुलझे सवाल छोंड़ गई किशोरी की मौत....
मंगलवार को जब किशोरी का शव आम के पेंड़ से उतारा गया था। उस समय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके शरीर पर काफी निशान थे। साथ ही जिस पेंड़ की ड़ाल से वह लटकती पाई गई थी वह रास्ते के नजदीक थी तो उधर से निकलने वाले लोगों की नजर क्यों नहीं पड़ी। इसके अलावा बिना बात के फांसी लगाने का कारण क्या था। पोस्टमार्टम और स्लाइड रिपोर्ट पर भी सवालिया निशान उठ रहा है।

क्या था मामला....
बीते सोमवार को एक किशोरी अपने पिता के पास सब्जी लेने के लिए पैसे लेने खेत को गई थी। वहां से वापस लौटने के बाद वह गायब हो गई और मंगलवार को उसका शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर आम के पेंड़ से लटकता मिला था।

Post a Comment

Previous Post Next Post