लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी से सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा (मधुर) का
युवा विधायक के रूप में पूना (महाराष्ट्र) में 11 जनवरी 2015 को सम्मान होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चन्दन लाल
वाल्मीकि ने बताया कि सदर विधायक, पांचवा भारतीय छात्र संघ आईएमटी कालेज पूना में
मेघालय के विधान सभा अध्यक्ष अब्बू टहेर मुंडाल द्वारा सम्मानित किये जायेंगे।
उन्होने बताया कि इससे पहले विधायक उत्कर्ष वर्मा उर्फ मधुर को “लिम्का
बुक आॅफ वर्ड” रिकार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। विधायक उत्कर्ष वर्मा उत्तर
प्रदेश से इस सम्मान समारोह में युवा विधायक होने वाले अकेले विधायक हैं।
पूना में विधायक उत्कर्ष वर्मा के सम्मानित होने पर जिला अध्यक्ष अनुराग
पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक यादव, विधायक प्रतिनिधि अशोक वर्मा, बजरंग सिंघल,
श्रवण अग्रवाल, प्रकाश पितरिया, अनिल शुक्ला, मो कय्यूम खां, छिद्दू लाल, नेता ने
हर्ष व्यक्त किया है।
Post a Comment