विद्यार्थी परिषद ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं युवा क्रान्तिकारी को दी श्रद्धान्जलि




लखीमपुर-खीरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद व भारतीय स्वतंत्रता क्रान्ति का बिगुल फूंकने वाले युवा क्रान्तिकारी खुदी राम बोस की जयंती पर दोनो को याद किया तथा उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शाें पर चलने की शपथ ली।

इस अवसर पर विभाग संयोजक सूर्यान्श गुप्ता ने डा0 राजेन्द्र प्रसाद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और बताया कि वे भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन के प्रमुख नेता थे, वे मूलरुप से कुंआगांव अमोढ़ा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। भारत के प्रथम राष्ट्रपति को बाबू राजेन्द्र प्रसाद और देशरत्न के नाम से पुकारा जाता था।

जिला संयोजक रामजी पाण्डेय ने अंग्रेज अत्याचारियो पर पहला बम फेंकने वाले खुदी राम बोस को याद किया। उन्होने बताया कि 18 वर्ष की आयु मे शहीद होने वाला युवा देश के क्रान्तिकारियो को देश पथ पर कुर्बान होने का रास्ता दिखा गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम् त्रिपाठी ने बताया कि खुदी राम बोस शहीद होकर आज भी हमारे दिलो मे जीवित है, देश के लिए मर मिटने की शिक्षा हमे इन्ही शहीदो से मिलती है।

इस गोष्ठी के पश्चात कार्यकर्ता आर्य कन्या चैराहे जमा हुए जहां देश रत्न बाबू राजेन्द्र प्रसाद व युवा क्रान्तिकारी खुदी राम बोस को श्रद्धान्जलि दी गई। जिला सहसंयोजक शिवम अवस्थी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने चैराहे को मोमबत्ती से सजाया और माल्यार्पण व पुष्पार्चन करके श्रद्धा सुमन समर्पित किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा अवस्थी, नगर सह मंत्री सिद्धार्थ गुप्ता, रजनू बाजपेई, ललित मोहन तिवारी, शिवांश तिवारी, नितिन बाजपेई, तरुन रस्तोगी, समेत अन्य तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post