लखीमपुर-खीरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने जिले की गोला तहसील गेट
पर धरना प्रदर्शन कर सपा सरकार व भाजपा सरकार पर जनविरोधी नितियाँ व घोटाला करने
वालों को संरक्षण देने तथा किसान-मजदूरों की उपेक्षा करने जैसे गम्भीर आरोप लगाए।
इसके बाद में भाकपा ने आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी गोला को सौंपकर समय
से निस्तारण कराने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में भाकपा नेत्री व केन्द्रीय
कमेटी की सदस्य कृष्णा अधिकारी ने कहा कि समाजवादी सरकार हत्या व बलात्कार का
पर्याय बन गई है अल्पसंख्यक, महिलाएँ, नौजवानों की हत्याएँ हो रही है। भाजपा
धर्मवाद, फैलाकर सम्प्रदायिकता का जहर घोल रही है और सपा उसे रोकने में पूरी तरह
से नाकाम है दोनों के गठजोड़ के चलते
किसान-मजदूर बर्बाद हो रहा है। दोनों ही जातिवाद का सहारा लेकर सत्ता में
आने के बाद देश-प्रदेश को खोखला करने में जुटे हुए है।
भाकपा मालेे इनका मुखौटा बेनकाब करने के लिए जनजागरण चला रही है। किसान
महासंभा के प्रांतीय नेता कमलेश राय ने तहसील गोला की भ्रष्टता पर प्रहार करते हुए
कहा कि ग्राम पंचायत संसारपुर में भूमि हीनों व गरीबों को पट्टा देने के नाम पर
धनवान व बाहरी तथा अपात्रों को पट्टा किया गया है जिन्हे निरस्त कर पट्टा करने
वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दण्ड़ित किया जाए।
ब्लाक बांकेगंज की ग्राम पंचायत सुआबोझा, भीखमपुर सहित तमाम ग्रामों मंे
गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को राशन कार्ड़ की सुविधा दी जाए और उनका नाम बीपीएल
की सूची में दर्ज किया जाए जिसके लिए ग्राम स्तर पर कैम्प लगाए जाए। सभी ग्रामों
के गरीबों को इन्द्रिरा आवास व लोहिया आवास दिलाए जाने की मांग की। धरना प्रदर्शन
में रइसुद्दीन, फेरुलाल, बाबूराम, लालाराम, मातादीन, अब्दुल करीम, आजाद टेलर, शौकत
अली, जमील अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment