लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना सिंगाही इलाके के अंतर्गत खैरीगढ़ गांव मे
जमीनी विवाद के चलते दिनदहाड़े एक भतीजे ने अपनी वृद्ध चाची को गोली मारकर उसे मौत
के घाट उतार दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला
मुख्यालय भेजा है। पुलिस ने मृतका के भतीजे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या
की रिपोर्ट दर्ज की है। गांव खैरीगढ़ निवासी अखिलेश ने बताया कि उसकी 55 वर्षीय बुआ
कुंती देवी पत्नी स्वर्गीय परमेश्वर कई दिनों से बीमार थी। इलाज कराने के लिए
शनिवार की सुबह करीब 11 बजे वह उनको बाइक से लेकर सिंगाही आ रहा था।
इसी बीच मृतका कुंती के देवर लवकुश का पुत्र मनोहर अपने अन्य दो साथियों
के साथ बाइक से उनका पीछा करते हुए आया और बड़ी पुलिया के पास स्थित गन्ना क्रय
केंद्र के पास बाइक रोंकने का इशारा किया। बताते है कि अखिलेश द्वारा बाइक न
रोंकने पर उसने ओवरटेक करके अपनी बाइक आगे लगा दी जिससे अखिलेश सहित वहीं पर गिर
पड़ा।
उसके गिरते ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी जिससे एक गोली
कुंती के सिर और गले के पास लगी और उसका भेजा उड़ गया। इसके बाद हमलावर हवा में
तमंचा लहराते हुए खैरीगढ़ की ओर भाग निकले। अखिलेश ने लवकुश समेत तीन लोगों के
खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे सीओ
मोहम्मद इब्राहिम ने मौका मुआयना किया।
इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ बीएल यादव ने बताया कि जमीनी विवाद के
चलते हत्या हुई है, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है शीघ्र ही सभी आरोपितो
को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
अखिलेश को 15 साल पहले लिया था गोद....
बताया जाता है कि मृतका कुंती के कोई औलाद नहीं थी। पति, परमेश्वर की
मर्जी से अपने मायके के गांव नौरंगाबाद निवासी सगे भाई ओम प्रकाश के पुत्र अखिलेश
को 15 साल पहले उसने गोद लिया था। वह अपनी करीब पांच एकड़ जमीन और अन्य संपति उसे
देना चाहती थी।
Post a Comment