बदले की भावना से बुजुर्ग पर झोंकी फायर, हालत नाजुक




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना भीरा इलाके मे पुरानी रंजिश के चलतें खेतो पर गन्ना छील रहे एक बुजुर्ग को गोली मार दी गई, जिसके बाद घायल बुजुर्ग को बिजुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लें जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बस्तौली गांव मे छोटेलाल पुत्र उमाशंकर, बस्तोला चैराहे पर अपनें खेत में गन्ना छील रहें थे। आरोप है कि तभी पहलें से गन्नो में घात लगाकर बैठे गांव के ही जमालू पुत्र इसहाक ने गन्नें के खेत से बाहर आकर उन पर अवैध असलहे से फायर झोंक दी जिससे छोटेलाल के बायंे हाथ मे गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़े।

गोली चलने की आवाज सुनकर खेतो पर काम कर रहें लोग आनन फानन मे उन्हे बिजुआ सीएचसी लें गए जहा उनकी गंभीर हालत को देखतें हुए डाक्टरो ने उन्हे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुचें भीरा एसओ ने मौका मुआयना किया। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हैं। एहितयात तौर पर गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वहीं घायल छोटेलाल के पुत्र अरूण नें गांव के ही जमालू, इमामुददीन, तुन्नामी, राशीद के खिलाफ तहरीर दी हैं। 

बदले की भावना से की जान लेने की कोशिश
बस्तौली गांव में बुजुर्ग को मारी गयी गोली से पूरें गांव में तरह तरह की चर्चाओ से बाजार गर्म हैं। ग्रामीणों की माने तो करीब तीन वर्ष पूर्व दोनो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी उस कहासुनी में दोनो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चलें थे जिसमें आरोपी पक्ष के जमालू के पिता इसहाक की मौत हो गई थी।

इसके बाद छोटेलाल को सजा भी हुई थी और करीब चार माह पहलें ही छोटेलाल जेल से छूटकर घर आया था। बतातें है कि बदले की भावना को लेकर ही जमालू ने छोटेलाल को जान से मारने की कोशिश की।

Post a Comment

Previous Post Next Post