डीएम ने निरीक्षण कर सुनी समस्याये



लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने विकास खण्ड बांकेगंज व तहसील गोला मे चैपाल लगाकर राजस्व कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आम जनमानस की समस्याओं को सुना तथा शिकायती पत्र प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने जनता की शिकायत पर स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर व ऐनम का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा जनता से अपील की कि महिलायें शौच के लिए बाहर न जायें बल्कि बने हुए शौचालयों का प्रयोग करें। डीएम ने कुपोषित बच्चों बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया तथा इमिलिया रजवहा मे शिल्ट सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर समबन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इसके साथ ही डीएम ने कार्यदायी संस्था भूमि संरक्षण अधिकारी के तत्वाधान मेे चयनित वर्ष 2014-15 मे भूमि सेना योजना के अन्तर्गत ग्राम बलरापुर मे स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी गोला तथा विकास सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post