विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश




लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने नगर मे आस्था का केन्द्र मां संकटा देवी दरबार को स्वच्छ करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे चल रहे स्वच्छता अभियान मे अपने सैकड़ो हाथो को जोड़ दिया है।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ के हुजूम ने झाड़ू लगाकर मां संकटा देवी दरबार के कोने कोने को साफ करके लोगो को स्वच्छता हेतु जागरुक किया। विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख आशीष श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित सभी लोगो से मंदिर परिसर को साफ रखने का अनुरोध किया तथा वहां के दुकानदारो को स्वच्छता के लिए नामित किया।

जिला प्रमुख के0के0 वर्मा व जिला संयोजक रामजी पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओ को घर आंगन के साथ समाज को भी स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थी परिषद के पूर्व सहमंत्री व भाजपा के जिला मंत्री संतोष मौर्या ने कहा कि हम भारतीय अपनी संस्कृति व संस्कारो का पालन करके विश्व का नेतृत्व कर सकते है, स्वच्छता अभियान इसी का अंग है। कार्यक्रम का नेतृत्व विभाग संयोजक सूर्यान्श गुप्ता व नगर मंत्री अवधेश मौर्या ने किया।

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम् त्रिपाठी, राजा अवस्थी, सचिन बाजपेई, प्रीतेश शुक्ला, जिला सह संयोजक शिवम अवस्थी, नगर सहमंत्री शशांक शेखर तिवारी, सिद्धार्थ गुप्ता, धर्मेन्द्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता, धीरज श्रीवास्तव, युवराज दत्त इकाई अध्यक्ष दिव्यांश तिवारी, नगर कार्यकारिणी सदस्य तरुन रस्तोगी, छात्रा इकाई नगर मंत्री संगीता सिंह व कीर्ति अवस्थी, अंशिका पाण्डेय तथा सौरभ श्रीवास्तव, रविकान्त मिश्रा, अनिमेष जायसवाल, अंकित चैधरी, संगम वर्मा, प्रिन्स बाजपेई, प्रशांत पाण्डेय, बृजकिशोर आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post