छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार



लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मितौली क्षेत्र में बीते दिवस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले मे पुलिस ने नामजद तीन आरोपितो को गिरफ्तार किया है।

बताते चले कि बुधवार को क्षेत्र के दरी गांव मे एक 14 वर्षीय लड़की सुबह गाँव के दक्षिण नहर पुलिया के पास गाँव के ही वीरेन्द्र कुमार के गन्ने के खेत में शौच के लिए गई थी लेकिन जब काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजनो द्वारा तलाश के दौरान लड़की का शव अर्धनग्न अवस्था मे गाँव के किनारे गन्ने के खेत में क्षत विक्षत पड़ा मिला था।

मृतका के पिता ने गांव के ही तीन आरोपितो सुल्ताना, पिंकू और लुच्ची के विरुद्ध मुकदमा कायम कराया था। मृतका के पिता के अनुसार यह आरोपित उसकी पुत्री को काफी दिन से परेशान कर रहे थे जिसका परिजनो ने विरोध किया था इसी के चलते आरोपितो ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। गुरुवार को पुलिस ने तीनो आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post