लखीमपुर-खीरी। कलयुग में चमत्कार व अलौकिक दृश्य की खबर
आमजन के लिए बड़ी बात है वैसे भी हमारा देश इन चमत्कारों पर विश्वास रखता है ऐसा ही
एक मामला आज कल जनता में सुर्खियों में बना हुआ है, जगह-जगह नंदी बाबा को दूध
पिलाने वालों का सैलाब उमड़ रहा है।
लोग भक्ति भाव से विभोर होकर इसे चमत्कार मान रहे है।
लखीमपुर के थाना फरधान के ग्राम खजुहा में स्थित पौराणिक बालगोपाल मन्दिर में
स्थित नंदी बाबा को सुबह से लेकर शाम तक आस्थावानों ने पूजा अर्चना के साथ चम्मच
से उनको दूध पिलाने का सिलसिला जारी रहा। मन्दिर के रवीन्द्र प्रसाद त्रिवेदी के
अनुसार जब से ग्राम की ड़ाली मिश्रा ने नंदी बाबा को दूध पिलाने का सिलसिला चालू
किया तब से कुछ पल के बाद भारी भरकम भीड़ उमड़ प़ड़ी।
गोला गोकर्णनाथ में स्थित मन्दिरों में स्थित नंदी बाबा को
शिव भक्तों ने दूध पिलाने का सिलसिला चालू किया जो देर रात तक चला। तमाम भक्त नंदी
बाबा को दूध पीने पर हर्ष व ईश्वरी चमत्कार मान रहे है जबकि कुछ भक्त इससे सहमत नजर नही आए।
लखीमपुर-खीरी के गोला गोकर्णनाथ से सनी शर्मा की रिपोर्ट
Post a Comment