दंगल मे विजेता पहलवानो को मिला स्मृति चिन्ह




लखीमपुर-खीरी। जनपद की पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अफीमीपुरवा में मेला जल विहार के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें कई जनपदों के पहलवानों ने भाग लिया। विजेता पहलवानों को स्मृति चिहन व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

 रात्रिकाल में नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाकर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अफीमीपुरवा में बीते कई दिनों जल विहार का मेला चल रहा था। मेले में जनता के मनोरंजन के लिए दंगल का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न जिलों के पहलवानों ने भाग लेकर अपने करतब दिखाये।

 दंगल के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिहन व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। दिनभर लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के खान-पान व श्रंगार सामग्री आदि की दुकानें लगी रहीं। मेले में रात्रि के समय नर्तकियों द्वारा रंगारंग नृत्य व संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसका दूर-दूर से आये लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया। शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की भरपूर व्यवस्था रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post