लखीमपुर-खीरी। जिला मजिस्टेट व जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बिहारी ने जिले
की निघासन विधानसभा क्षेत्र मे 64-लुधौरी प्राथमिक विद्यालय मे बने पोलिंग बूथ का
गहन निरीक्षण किया। इसके बाद लुधौरी-63 मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे बने बूथ पर
जाकर पीठासीन अधिकारीं की डायरी चेक की तथा बीएलओ को निर्देश दिए कि किसी भी वोटर
को पर्ची लेने मे कठिनाईं न हो इसके बाद खैरहनी स्थित रामाधीन इण्टर कालेज मे बने
बूथ 24, 25 एवं 26 बूथों का निरीक्षण किया तथा बरसात मे आने वाले मतदाताओं से
रूबरू हुए तथा उनसे वार्तालाप कर उनकी कठिनाइयों के बारे मे जानकारी प्राप्त की।
मतदाताओं ने बताया कि यहां पर
किसी प्रकार की कोई समस्या व दिक्कत नहीं है। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय
बूथ सं0-3 बल्लीपुर बूथ पर गये वहां पर काफी बरसात के बाद भी महिलाओं को भीगते देख
तथा लाइन मे खड़े होकर वोट डालने की प्रबल इच्छा को देखा। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने
ग्रामवासियों को बधाई दी कई जगह गाॅंव मे बरसात का पानी गलियों मे भरा होने के बाद
भी ग्रामीण काफी संख्या मे घर से निकल रहे थे।
इसके बाद डीएम ने अन्य कई बूथों
का भी गाॅव-गाॅंव जाकर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणो की हौसला अफजाई की तथा सभी को निर्भीक
होकर मतदान करने की बात कही तथा उन्होने महिलाओं से भी अपील की कि वह मतदान मे
बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। कोई भी ऐजेंट या अन्य राजनीतिक व्यक्ति कोई किसी प्रत्याशी के
पक्ष मे दबाव मतदान हेतु डाल रहा हो तुरन्त मुझे सूचित करें तथा अपने मत का
स्वेच्छा से प्रयोग करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन, उपजिला निर्वाचन
अधिकारी हरिकेश चैरसिया एवं सहायक निदेशक सूचना प्रदीप चैहान सहित सम्बन्धित
अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment