टीचर्स डे के रुप मे मनाया गया डा0 सर्वपल्ली का जन्म दिवस




लखीमपुर-खीरी। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षक एवं दार्शनिक डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में सम्पूर्ण जनपद मे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डा राधाकृष्णन के चित्र का अनावरण कर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विद्यालयों में उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालकर बच्चों और शिक्षकों को उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का सदेंश दिया गया। इसी क्रम मे पलिया कस्बे के बलदेव वैदिक इण्टर कालेज में मुख्य अतिथि शाखा प्रबन्धक एसबीआई मुकुन्द सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि सुहावनी शुक्ला की उपस्थिति में मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलित कर डा राधाकृष्णन के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

प्रबन्धक गोविन्द गर्ग व उप प्रबन्धक राजेश भारतीय ने शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षकों एनके मिश्रा, केएम अग्रवाल, बीएस अवस्थी, वीके ंिसह, आरसी शुक्ला, जेपी त्रिवेदी, ओपी सुमन व जेपी विश्वकर्मा सहित प्रधानाचार्य एसएल रावत एवं समस्त वर्तमान शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिहन भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ पलिया माण्टेसरी स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर बच्चों व स्टाफ ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

साथ ही बच्चों ने अपने शिक्षकों बीच कई प्रतियोगितायें आयोजित कराई। यहां सेवानिवृत्त प्रवक्ता एनके मिश्रा व शिक्षक आरसी शुक्ला सहित ओपी सुमन को सम्मानित किया गया। साथ ही अध्यक्ष रमेशचन्द्र गर्ग व प्रबन्धक अनूप गुप्ता द्वारा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिहन भेंट किये गये। रामगोपाल नेकीराम जूनियर हाईस्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने मंच का संचालन करते हुए अपने शिक्षकों से कई प्रतियोगितायें कराई। जिनमें विजयी शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक विनय गर्ग, कोषाध्यक्ष जयभगवान गर्ग, पवन गर्ग, सत्यनारायण गर्ग व प्रधानाध्यापक मूलचन्द शाक्य सहित शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post