लखीमपुर-खीरी।
जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम बंगलहा कुटी के निकट मक्के के खेत में शेरनी अपने शावक के साथ देखे जाने पर गांव मे
हडकंप मच गया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग शेरनी की तलाश
में गांव में डेरा जमाये हुए है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दक्षिण लुधौरी वन रेंज के अन्र्तगत ग्राम बंगलहा
कुटी निवासी छेददू कश्यप गंाव के निकट मक्के के खेत पर मक्का बचाने गया था। वहां
खेत में शेरनी अपने दो शावकों के साथ बैठी थी। छेद्दू को देखकर शेरनी ने उसे दौड़ा
लिया, जिससे वह किसी तरह से भागकर चिल्लाते हुए गांव पहुंचा।
गांव
पहुंचकर उसने कई लोगों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को गांव मे शेरनी
होने की सूचना दी। इस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर मक्के के खेत में शेरनी
व दो शावकों के पद चिन्ह देखे। वन विभाग जाल बिछाकर उन्हे पकडऩे की तैयारी में जुट
गया है। गांव में शेरनी व उसके बच्चों को लेकर दहशत है।
इस
सम्बन्ध मे जानकारी करने पर वन क्षेत्राधिकारी रनवीर मिश्रा ने बताया सूचना पर टीम
भेजी गई है। शीघ्र ही उन्हे पकडऩे कर जंगल ले जाया जायेगा।
Post a Comment