लखीमपुर-खीरी।
जिले मे बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर पलिया बार एसोसिएशन ने अपने तेवर कड़े कर लिए
हैं। इस संबंध एसोसिएशन ने पलिया के उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत भी करा दिया
है।
पत्र में
चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटे में आपूर्ति में सुधार नहीं किया जाता है तो
एसोसिएशन आंदोलन करने को बाध्य होगा। विद्युत उपखंड एसडीओ पलिया वीके अवस्थी ने
बताया कि विद्युत उत्पादन कम होने की वजह से ग्रिड पर दबाव ज्यादा है।
मुरादाबाद
कन्ट्रोल से जितनी आपूर्ति दी जा रही है उतनी आपूर्ति क्षेत्र में दी जा रही है।
जैसे ही उत्पादन बढ़ेगा वैसे ही आपूर्ति बढ़ सकेगी इसलिए जनता से अपील है कि वह
धैर्य बनाए रखें।
Post a Comment