लखीमपुर-खीरी। जनपदीय पुलिस ने पांच हजार के एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार
करने मे सफलता प्राप्त की है।
गुरुवार को पुलिस लाइन्स मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस बात का
खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना
पसगवां क्षेत्र की पुलिस ने धीरु उर्फ अमर प्रकाश मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश निवासी
बेलामऊ थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धीरु
की जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूूस, एक जिन्दा कारतूस 315
बोर बरामद किया।
एसपी ने बताया कि धीरू उर्फ अमर प्रकाश मिश्रा पर विगत 13 जनवरी 2014 को
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने 5,000 रूपये का इनाम घोषित किया
था। पुलिस के अनुसार पकड़े गये धीरु पर खीरी जनपद सहित अन्य जनपदो के विभिन्न थानो
मे भारतीय दण्ड विधान की धारा 307, 147, 148, 149, 3/25, 2/3, 302, 395, 397, व
392 सहित तमाम संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया
हैं।
Post a Comment