लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत
कसबा बम्हनपुर स्थित बैंक से पैसा निकालकर साइकिल से अपने गांव जा रहे एक वृद्व
किसान की जमकर पिटाई के बाद तीन बदमाशों ने उसके पास से साढ़े पांच हजार रूपया छीन
लिया।
पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है। मिली
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव पचपेंड़ा निवासी गयादीन दोपहर बम्हनपुर कस्बा
स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक से पांच हजार रूपया निकालकर दोपहर बाद करीब तीन बजे
साइकिल से अपने गांव साइकिल से जा रहा था।
Post a Comment