लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के गांव बिछुली में झोलाछाप
डाक्टर के इलाज से एक युवक गंभीर रूप से बीमार हो गया।
समुचित इलाज हेतु लखनऊ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी
शिकाएत पुलिस से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बिछुली निवासी दिलीप (28)
को जुखाम के बाद खांसी आदि हुई थी। दिलीप ने गांव के ही झोलाछाप डाक्टर से इलाज
कराया था। इलाज के बाद चकत्ते आदि पड़ गए।
अधिक बीमार होने पर उसे लखीमपुर भर्ती कराया गया। जहां से लखनऊ ले जाते
समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिवारवालों ने बताया कि झोलाछाप डाक्टर ने खराब
इंजेक्शन लगा दिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
Post a Comment