खीरी के भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा कायम





लखीमपुर-खीरी। जिले के विकास खण्ड कुम्भी के सहायक विकास अधिकारी व वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी नरेश चन्द्र वर्मा ने खीरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के विरुद्ध थाना गोला व थाना भीरा मे चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले मे मुकदमा पंजीकृत कराया है।

नरेश चन्द्र वर्मा ने थाना गोला मे दी तहरीर मे कहा है कि भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने प्राप्त अनुमति स्थल पर जनसभा न करके धार्मिक स्थल ग्राम अलीगंज में मंदिर को राजनीतिक मंच के रूप में उपयोग किया।

इसी तरह थाना भीरा क्षेत्र मे भी अजय मिश्र टेनी ने प्राप्त अनुमति स्थल पर जनसभा न करके धार्मिक स्थल टेढे़ष्वर नाथ मन्दिर ग्राम बिजुआ को राजनीतिक मंच के रूप में उपयोग किया, जो कि चुनाव आयोग द्वारा दिये निर्देषों का उल्लंघन हेै।

वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी ने थाना गोला व भीरा मे भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के विरूद्ध 125 लोेक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मुकदमा कायम कराया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post